परम प्रसन्नता एवं आहलाद के साथ में "उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' की Website पर आपका स्वागत करती हूँ । यह कोटि-कोटि कण्ठों का स्वर जिसकी अनुगूँज स्वदेश में ही नहीं, विदेश में भी गुंजायमान है अवश्य समाज को गुंजित करेंगी । मेरी समस्त उदात्त शुभकामनाएँ इस महायज्ञ की पूर्ति में आप के साथ हैं । मेरा अभिनन्दन आपके सद्गुणों की पूजा है जिसके कारण जन समाज अग्रणी होता है । आपके कर्तव्यबोध से सम्पूर्ण समाज उपकृत होगा ।
आप समाज की विभिन्न समस्याओ एवं गतिविधियों से अवगत हैं परन्तु उसके समाधान की ओर दृष्टिपात एवं कार्य करना है । समाज में परिवर्तन लाने के प्रयास में आपस में एकता, स्नेह, सद्भाव, सांस्कृतिक सम्पन्नता द्वारा सामाजिक उत्थान का कार्य करना है । वैश्विक परिवर्तन के साथ सामाजिक परिवर्तन आवश्यक हो जाता है । "उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' में जुड़ने के बाद जीवन में संयुक्त जीवन मूल्यों का निरूपण होता है ।
विकास की दिशाएँ दिखाई देती हैं । इस समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाज का अमूल्य प्रतिनिधि है, जिसके कार्य का उद्देश्य निःस्वार्थ सामाजिक सेवा एवं उन्नत सामाजिक संस्कार, नवीन वैज्ञानिक विचारधारा, कर्तव्यभावना एवं जागृति का सफल प्रयास करना है ।
मेरा विप्रबंन्धुओ एवं बहनों से निवेदन है कि इस समाज में जुड़कर अपने परिवार एवं समाज को नई दिशा देने में मदद करें ।
I appeal to young brothers and sisters to join us and make the difference.
मेरी मंगल कामना है कि "उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' का यह दीप्तिमान नक्षत्र अपने प्रभामण्डल से जनमानस को सुदीर्घ काल तक आलोकित करता रहें ।
"उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' का यश दिक्-दिगन्त मेंव्याप्त हो... जय हो !...
श्रीमती नीता वी. शुक्ला (महिलाध्यक्ष)
उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज अहमदाबाद
Copyright © 2025 उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज. All Rights Reserved | Powered By:- Techspin Solutions