आज "उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' सम्पूर्ण देश एवं विदेशों में पल्लवित एवं पुष्पित हो रहा है, यह हर्ष का विषय है । किन्तु मातृभूमि से विछोह होने का मलाल भी है । अर्थोपार्जन हेतु हम सभी ने गुजरात की भूमि पर पदार्पण किया और पारिवारिक भरण-पोषण तथा बच्चों की शिक्षा-दीक्षा हेतु अग्रसर हुए ।
जैसा कि विदित है, हम सभी एक-दूसरे से पूर्णतः परिचित नहीं हैं, कुछ सामाजिक समस्याओं के निवारण एवं ब्राह्मण समाज को संगठित करने के मूलमंत्र को लेकर "उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' का निर्माण हुआ । संस्था के मजबूत इरादों एवं पारदर्शक कार्यशैली तथा अथक परिश्रम से "उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' का नन्हा पौधा एक विशाल वटवृक्ष बनकर उभर रहा है ।
समाज द्वारा प्रतिवर्ष 'वार्षिक स्नेह मिलन समारोह' किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण परिवार एकदूसरे से परिचित होते हैं । समाज द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को सस्ते मूल्य में नोटबुक वितरण तथा प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । निकट भविष्य में हम सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का पुनीत कार्य भी करने जा रहे हैं ।
मैं "उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज'' का एक कार्यकर्ता हूँ, इसका मुझे गौरव है । मैं उन समस्त कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ, जो इस कार्य में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं । मैं विशेष रूप से प्रशंसा करना चाहूँगा हमारे अध्यक्ष श्री उद्घवजी पाण्डेयजी का जिनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संस्था ने प्रगाढ़ प्रगति की । समाज के ट्रस्टीगण, पदाधिकारियों एवं दाताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके प्रयास से आज हम इस ऊँचाई तक पहुँचे हैं ।
आज कदम से कदम मिला कर चलने के इस दौर में हम आधुनिक टेक्नोलॉजी से कैसे पीछे रह सकते हैं ? अतः आज हमने अपनी वेबसाईट बनाई है जिसका अधिक से अधिक लोग लाभ लेकर विवाह जैसी समस्याओं का हल ढूंढ़ सकेंगे । समाज द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी कम्प्यूटर पर क्लिक करते ही प्राप्त हो सकेगी ।
मैं समाज की ओर से वेबसाईट प्रसारण के शुभ अवसर पर विश्व के समस्त ब्राह्मणों को बधाई देता हूँ ।
जय परशुराम ! जय भारत ! जय विश्वशांति !
आपका अनिल तिवारी (महामंत्री)
उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज अहमदाबाद
Copyright © 2025 उत्तर भारतीय ब्रह्म समाज. All Rights Reserved | Powered By:- Techspin Solutions